बिहार में कोरोना का कहर
पटना, 31 मई - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने पांच-पांच लॉकडाउन लगाये इसके बावजूद बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद रोज बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी बिहार की ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में रविवार को कुल 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3676 हो गई है। बिहार के पटना, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 111 नए मरीज मिले हैं।
इनमें शेखपुरा जिले से सात नए मामले, जमुई से चार, कटिहार से दो और पटना से चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बेगूसराय में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक हो चुका है। बेगूसराय में रविवार को कोरोना के कुल 29 नए मरीज पाए गए हैं। किशनगंज जिले से सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि सहरसा में दो नए मरीज सामने आए हैं।
गया जिले में छह नए मरीज पाए गए हैं, जबकि भोजपुर में दो मरीजों की पुष्टि हुई है। भागलपुर में भी कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं, जबकि कैमूर से दो, औरंगाबाद से एक और पूर्णिया से कुल 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अररिया जिले से एक नए मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि सारण से दो और दरभंगा से एक केस सामने आया है। बता दें कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से अबतक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1200 लोगों ने कोरोना को हराकर नया जीवन शुरू किया है।
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 127 नए मामलों के साथ 3692 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 102 संक्रमित कोरोना के चंगुल से बाहर आए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की पहली रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 32, भागलपुर में 20, पूर्णिया मे 12, शेखपुरा व किशनगंज में सात-सात तथा गया में 6 नए मामले मिले हैं। पटना व जमुई में चार-चार, खगडि़या में 3, सहरसा, कैमूर, सारण, व कटिहार में दो-दो मामले मिले हैं। औरंगाबाद, मुंगेर, भोजपुर, अररिया व दरभंगा में एक-एक मरीज मिले हैं।
हम आपको बता दे कि बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3692 तक पहुंच गया है, बिहार में रविवार को अब तक 127 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3692 हो गयी है, इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी, पिछले तीन हफ्तों में
अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं, वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1520 हो गयी है, राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है ।
वही केन्द्र की तर्ज पर ही बिहार में भी 30 जून तक लाकडाउन की अवधि बढा दी गयी है, यानि कंटेनमेंट जोन और सभी इलाको में 8 गतिविधियो को छोड़कर अन्य सभी 1 जून से खुलेगें, यानि राज्य के अंदर या दूसरे राज्यो में आने जाने पर पांबंदी नही रहेगी, 8 जून से धार्मिक स्थल , रेस्टोरेंट शापिंग माल , हास्पिटेलिटी सर्विसेंज खुलेगें लेंकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, 30 जून तक बिहार में लॉकडाउन जारी रहेगा ।