सिवान जिले में फिर नए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जाने कहा कितने मरीज मिले
सिवान जीले में एक बार फिर कोरोना के 29 नए positive मरिज मिले है जिससे सिवान जिले में सनसनी फैला गया है पुरे जिले को सील कर दिया गया है।बहार से आने वाली गाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है
सिवान जिले के बसंतपुर में सबसे ज्यादा 20 मरीज मिले है
दरौली के 06 वही पचरुखी में 03 मरीजो का पता चला है
कोरोना से बचने के उपाय:-
1.घर से बहार तभी निकले जब अधिक जरुरी हो और निकले समय अपने मुह और नाक को मास्क से ढके ।
2.घर से निकलते समय और बहार से घर आते समय दोनों बार अपने हांथो को साबुन से 20-30 सेकंड तक धोये।
3.शहर से आने वाले लोगो के आस पास न जाये।
4.अपने आसपास के लोगो से भी कम से कम 1 मीटर की दुरी बना कर रखे।
5.सरकार द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करे।