कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 54 वर्षीय एक असिटेंट सबइंस्पेक्टर की मौत हो गई है. ASI विक्रम सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे. 28 मई को उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती थे.
FPB में तैनात थे ASI विक्रम
अधिकारियों ने बताया कि ASI सेंट्रल
दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में क्राइम ब्रांच के फिंगर प्रिंट ब्यूरो (FPB) में कार्यरत थे. वो सेना के पूर्व जवान थे और 1 नवंबर 2014 को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे.
वो मध्य प्रदेश के रीवा जिले से थे और फिलहाल पश्चिमी दिल्ली के नारायणा गांव में रहते थे.
दिल्ली पुलिस ने जताया शोक
इससे पहले शनिवार को ASI शशिमणि पांडेय की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस ने दो दिनों के भीतर दो पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जाहिर किया है. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, "हम अपने परिवार के दो सदस्यों ASI विक्रम और ASI शेष मणि पांडे को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने COVID के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया."
एक दिन में 1163 नए कोरोना के रोगी मिले
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान एक दिन में 1163 नए कोरोना के रोगी मिलने से फिर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. दिल्ली में एक दिन में कोरोनावायरस मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है. इसके अतिरिक्त दिल्ली में बीते 24 घंटों में 18 लोगों की मौत भी हुई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शहर में अभी तक कोरोनावायरस से 416 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. दिल्ली में कुल 18549 व्यक्ति इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से कुल 8075 व्यक्ति अभी तक ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 229 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 10058 एक्टिव मामले हैं.