भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। इससे वायरस के चलते 5000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
दरअसल, देश में पिछले 24 घंटों में 8,171 नए मामले सामने आए है और 204 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 तक पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 5,598 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना से देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इसके अलावा 95527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 97581 मरीजों का इलाज जारी है।
कोरोना वायरस संकट में लोगों को जला रहा ISS में अंतरिक्ष यात्रियों का VIDEO, ये है वजह
अमेरिका (United states) के एलन मस्क की स्पेसएक्स (Space X) कंपनी द्वारा निर्मित अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) पहुंच गया है. इसके जरिये दो अंतरिक्ष यात्री बॉब बेह्नकेन (Bob Behnken) और डोग हर्ले (Doug Hurley) करीब 24 घंटे की यात्रा के बाद आईएसएस पहुंचे हैं. धरती पर छाए कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के बीच आईएसएस पहुंचे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों का एक वीडियो ट्विटर यूजर्स को काफी जला रही है.
यह व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में नए अध्याय की शुरुआत है. इस दौरान आईएसएस में बॉब बेह्नकेन और डोग हर्ले ने वहां मौजूद अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया.