पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान कहेजाने वला इंसान आज इतना क्रूर हो गया है कि इसका कोई अंदाज नही लगाया जा सकता तो अपने मनोरंजन और पैसो के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है।
ऐसे ही केरल में एक बेजुबान जानवर हाथी की हत्या कर दी गई,पोस्टमार्टम से पता चला की हाथी के पेट में 6 महीने का बच्चा भी था।
उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक फॉरेस्ट अफसर ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया.
हथुनी की हत्या ने पूरे सोशल मीडिया मर हडकंप मचा दिया है।
केरल में हाथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार बहुत गंभीरता से ध्यान दिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।भारतीय संस्कृति पटाखे खिलाकर मारने की नहीं है: प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय वन मंत्री ।
कैसे हुई हाथी की मौत:-
बताया जा रहा है कि केरल में कुछ स्थानीय लोगो ने अनारस में विस्फोटक (explosive) सामान रखकर खिला दिया जिससे उसके मुंह में फट गया । इतना कुछ होने के बाद भी हथुनी ने किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया और दर्द और भूख से बेचैन हाथी नदी के किनारे पहुच गया जाहा हाथी ने पानी पिया ताकि उसे कुछ दर्द से राहत मिले लेकिन हाथी नही बच सका।