11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – 11th me kon sa subject le ? 12वी में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है। - IA, ICOM तथा ISC में क्या अंतर है - IA, ISC, ICOM में कौन कौन से सब्जेक्ट्स पढने होते है IA क्या होता है - IA kya hota hai - ICOM kya hota hai - ICOM क्या होता है - ISC क्या होता है ISC kya hota hai
11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – 11th me kon sa subject le ? 12वी में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है। - IA, ICOM तथा ISC में क्या अंतर है - IA, ISC, ICOM में कौन कौन से सब्जेक्ट्स पढने होते है IA क्या होता है - IA kya hota hai - ICOM kya hota hai - ICOM क्या होता है - ISC क्या होता है ISC kya hota hai
दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि 11वीं में कौन -कौन से सब्जेक्ट होते हैं या आपको कौन सा विषय लेना चाहिए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
आप इस आर्टिकल में वे सारी बातें जानेंगे कि आपको 11th में कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए और क्यों लेने चाहिए, इसके अलावा आपके मन में जितने भी सवाल है उन सबके जबाब आपको मिलेंगे, बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
i A का फुल फॉर्म intermediate with arts होता है।
ICOM का फुल फॉर्म intermediate with commerce होता है
isc का फुल फॉर्म intermediate with science होता है
जब आप 10वीं (बोर्ड) की परीक्षा देकर 11 वीं में एडमिशन लेते हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि किस स्ट्रीम में एडमिशन लिया जाये।
ये सवाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भी है क्योंकि यहाँ से आपके करियर लक्ष्य का निर्धारण होना शुरू हो जाता है।
कक्षा 10 तक आपको सारे विषय पढ़ने होते है लेकिन 10वीं के बाद आपको विषयों में चुनना होता है और जो विषय आप चुनते है आपको वही पढ़ना भी होता है।
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं –
11वीं में विषयों को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है, वे तीनों विषय निम्नलिखित हैं-
Arts Stream (कला स्ट्रीम)
Arts stream को हम लोग IA भी कहते है जिसका मतलब होता है intermediate with Arts
Commerce Stream ( कॉमर्स स्ट्रीम)
Commerce stream हमलोग I.COM भी कहते है जिसका मतलब होता है intermediate with commerce
Science Stream (साइंस स्ट्रीम)
Science stream को I SC भी कहा जाता है जिसका मतलब होता है intermediate with science
अब हम इन तीनों स्ट्रीमों के बारे में विस्तार से जानेंगे । ये भी जानेंगे कि इनके अंतर्गत कौन- कौन से विषय आते है –
Arts Stream kya hota hai – आर्ट्स स्ट्रीम क्या होता है? Arts stream में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है। IA - intermediate with arts में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है। iA क्या होता है - intermediate with arts क्या होता है
आर्ट्स को हिन्दी में कला भी कहते हैं इसमें कई प्रमुख विषयों को रखा गया है जो मुख्य रूप से सामाजिक, राजनितिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मनोरंजन, साहित्यिक इत्यादि ज्ञान को बढ़ाने एवं उसी क्षेत्र में करियर को बनाने का अवसर प्रदान करते हैं।
Arts Stream me kaun kaun se subject hote hai – आर्ट्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?
आर्ट्स के अंतर्गत कई विषयों को रखा गया है जो निम्नलिखित हैं-
हिन्दी (Hindi)
इंग्लिश (English)
हिस्ट्री (History)
जियोग्राफी (Geography)
साइकोलॉजी (Psychology)
इकोनॉमिक्स (Economics)
पोलिटिकल साइंस (Political Science)
संस्कृत (Sanskrit)
सोशियोलॉजी (Sociology)
फिलोसोफी (Philosophy)
उपरोक्त सारे सब्जेक्ट आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आते हैं। अब हम एक एक कर के सारे विषयों के बारे में जान लेते हैं।
हिन्दी (Hindi) – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदी हमारी मातृभाषा है परंतु यह भाषा के साथ साथ एक विषय भी है।
हिन्दी एक ऐसा विषय है जो सबको आती है लेकिन हिंदी में महारत हासिल करना आसान नही है। अगर आप हिन्दी को पढ़ने में इच्छा रखते हैं तो आपको यह विषय जरूर लेना चाहिए।
इंग्लिश (English) – इंग्लिश भी एक भाषा ही है इसमें इंग्लिश व्याकरण और इंग्लिश लिटरेचर से सम्बंधित पढ़ाई होती है।
हिस्ट्री (History) – हिस्ट्री जिसका हिन्दी अर्थ इतिहास । इस विषय में प्राचीन काल के सभ्यता संस्कृति के बारे में पढ़ना होता है।
जियोग्राफी (Geography) – इसे भूगोल भी कहा जाता है। इस विषय में मुख्य रूप से विश्व या पृथ्वी के बारे में अध्ययन किया जाता है।
साइकोलॉजी (Psychology) – इसे मनोविज्ञान भी कहते हैं। इसके अंतर्गत मानव व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।
Commerce Stream kya hota hai – कॉमर्स स्ट्रीम क्या होता है? Icom(intermediate with commerce) क्या होता है icom में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है
कॉमर्स को वाणिज्य भी कहते हैं, ये स्ट्रीम प्रॉफेशनल टाइप के कैरियर का अवसर प्रदान करता है।
किंतु ये विषय भी सबको समझ नही आती । अगर आप इसके अंतर्गत आने वाले सभी विषयों में रूचि रखते हैं तभी आप 11वीं में कॉमर्स ले।
कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ICOM - intermediate with commerce कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है:-
Commerce Stream me kaun kaun se subject hote hai – कॉमर्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?
कॉमर्स स्ट्रीम के अंतर्गत निम्नलिखित विषय आते हैं-
एकाउंटेंसी (Accountancy)
बिज़नस स्टडीज (Business Studies)
मैथमैटिक्स (Mathematics)
इकोनॉमिक्स (Economics)
इंग्लिश (English)
फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
Science Stream me kaun kaun se subject hote hai – साइंस स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं? I S C क्या होता है intermediate with science क्या होता है ISC में कौन कौन से सब्जेक्ट्स पढने चाहिए
साइंस के अंतर्गत आने वाले विषय निम्नलिखित है-
फिजिक्स (Physics)
केमिस्ट्री (Chemistry)
बायोलॉजी (Biology)
मैथमेटिक्स (Mathemitics)